सिद्धार्थ, जून 26 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के सेमरी से सोनखर गांव में जाने वाली पिच सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरशद मलिक, महादेव शर्मा, चंद्रधर मिश्र आदि का कहना है कि जर्जर व गड्ढायुक्त सड़क को लेकर कई बार अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को को भी बताया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने शीघ्र सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...