बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के सेमरिया बिहरा गांव में चोरों ने बीती रात को घरों को निशाना बनाया। एक घर में खिड़की के रास्ते तो दूसरे घर में रोशनदान के रास्ते चोर घुसे और आलमारी बक्से को तोड़कर रखे जेवरात और नकदी उठा ले गए। सुबह घर के लोग जगे तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गये। सूचना पर पीआरबी पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया चोरी की सूचना मिली है पीड़ित परिवार से तहरीर मांगी गई है। बताया जाता है हर्रैया थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत बिहरा के सेमरिया राजस्व गांव में बीती रात चोरों ने तीन घर को निशाना बनाना चाहा लेकिन एक घर में कामयाब नहीं हो पाए जबकि दो घरों में चोर सफल रहे। आज्ञाराम पुत्र भगवती के घर रोशनदान के रास्ते चोर कमरे में घुसे और आलमारी बक्से को तोड़कर उसमें रखे ...