संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां का विकास कार्य पिछले चार वर्षों से ठप पड़ा है। इसको लेकर ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से भी प्रकरण की शिकायत किया, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब ब्लाक प्रमुख के पत्र का संज्ञान पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव के साथ ही प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग को पत्र भेजकर तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेने को कहा है। इसके साथ ही स्टेट नोडल अधिकारी को जिले में भेजकर 15 दिवस के भीतर मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। पंचायत राज मंत्री ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि ब्लाक प्रमुख सेमरियावां मजहरुन्निश...