संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। सेमरियावां ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ब्लाक प्रमुख मां सहित अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अधिकारी नहीं चेत रहे हैं। पिछले चार वर्ष से पूरे ब्लाक का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। इससे आम लोगों में काफी निराशा है। मुमताज अहमद ने कहा कि सेमरियावां ब्लॉक में विकास कार्यों के लंबे समय से ठप पड़े रहने से क्षेत्र की जनता में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पत्र भेजकर तत्काल निस्तारित करने और विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। लेकिन उसके बाद जिम्मेदार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे ...