संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने सेमरियावा ब्लॉक प्रमुख के दो बेटे समेत छह नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मंगलवार की देर शाम केस दर्ज किया। आरोप है कि आरोपियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके कलक्ट्रेट में करीब दो घंटे तक सरकारी कार्य बाधित रखा और लोक सेवक के आदेश का उल्लघंन किया। इतना ही नहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व से तीखीं नोकझोंक किया। नाजिर सदर कलक्ट्रेट बद्री प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से दी गई तहरीर पर एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोप है कि छह अक्तूबर को पूर्वाहन 11 बजे दुधारा क्षेत्र के सुकरौली निवासी मुमताज अहमद, फैयाज अहमद, अगया प्रधान हबीबुर्रहमान उर्फ कूरे, सेमरियावां निवासी गुरफान अहमद, योगेश्वर प्रसाद निवासी बारीडीहा धनघटा, रितेश पांडेय निवासी मझौरा धनघटा एवं अन्य सैकड़ों लो...