संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद मुख्यालय पर एक दिन पहले हुई दिशा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। खस्ताहाल सड़कों सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिला पंचायत सदस्य कायनात फातमा ने अपने वार्ड सहित ब्लाक व जनपद स्तरीय समस्याओ को प्रमुखता से उठाया। कायनात अहमद ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने के लिए खोदी गई ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय जर्जर हो गई है। आवागमन में भारी असुविधा होती है।इसे शीघ्र ठीक कराने की मांग की । सेमरियावां ब्लॉक की प्रमुख सड़के जिनकी मरम्मत पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। सालेहपुर की खराब सड़क, पैड़ी दानूकुईयां हनुमान गंज मार्ग का चौड़ीकरण प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाए। गंगौली पुरैना मंसूर मार्ग, बीएमसीटी से दरियाबाद...