संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सेमरियावां ब्लाक में पिछले चार वर्ष से रुके विकास कार्यों को लेकर बुधवार को प्रमुख के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीण ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पैदल ही विकास भवन पहुंचे, जहां पर सीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल विकास कार्य शुरू कराने की मांग की। पूर्व प्रमुख पर भी कई गम्भीर आरोप लगाए। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया। ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीण सुबह साढ़े दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। विरोध प्रदर्शन करते हुए विकास कार्य चालू कराने की मांग की। ब्लाक प्...