मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से सटे सेमरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज को जल्द ही चालू किया जाएगा। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में सुविधा होगी। फिलहाल एक नंबर प्लेटफॉर्म से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने में यात्रियों को बहुत परेशानी होती है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आनेवाली ट्रेनों को पकड़ने में परेशानी होती है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के एसएसई कंसट्रक्शन अशोक कुमार साह ने बताया कि फुट ओवरब्रिज का गार्डर चढ़ाया जा चुका है। अब आगे का काम शुरू कर दिया गया है। अगले दो महीने में फुट ओवरब्रिज चालू हो जाने की उम्मीद है। इस पर काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। गार्डर पहले ही मंगाया जा चुका था...