बगहा, जून 23 -- बगहा। मंगलवार को 33/11 केवी सेमरा पावर ग्रिड में रखरखाव एवं मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति 6 घंटों तक बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मेंटनेश कार्य चलेगा। बगहा वद्यिुत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया मेंटेशन कार्य को सेमरा ग्रीड से जुड़े नरवल, बरवल,सेमरा, कटकुईया, यमुनापार, तड़वलिया, पैकवालिया,मर्यादपुर, ढोलबजवा आदि पंचायत में बिजली नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...