मोतिहारी, जुलाई 31 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सेमरा ढाठ गांव में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चिरैया पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान ग्रामवासी किशोरी राय की बहू व विनय कुमार की पत्नी रूबी देवी (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए । इधर, घटना की खबर पर पहुंचे मृतका के पिता व शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी सत्यदेव राय ने दहेज के लिए हत्या कर उसी के दुपट्टा से शव को लटका देने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे। मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी। इसके बाद भी मृतका के पति विनय कुमार,ससुर किशोरी राय व सास सहित अन्य लोग मारपीट करते रहते थे। जबकि पड़ोसिय...