महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की आम सभा की बैठक में समस्याओं के निराकरण को लेकर रणनीति बनाई गई। 14 एजेंडे को पास किया गया, जिसमें सेमरा राजा टोल प्लाजा पर दो दिन का सांकेतिक धरने का कार्यक्रम शामिल है। अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट की अध्यक्षता में संयुक्त सचिव हरिकेश बहादुर सिंह के आवास पर हुई बैठक में महासचिव विमल कुमार पांडेय ने बताया कि सर्वसम्मति से सेमरा राजा टोल प्लाजा पर दो दिन का सांकेतिक हड़ताल, नगर पालिका के विभिन्न मोहल्लों के टूटे सड़कों के निर्माण जल्द कराने, बस स्टेशन परिसर में शौचालय निर्माण, जिला अस्पताल में एक्सरे- और अल्ट्रासाउंड मशीन को दुरुस्त कराने, विद्यालयों में हिंदी की पाठशाला सहित यातायात सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। फोरम के स्मारिका का प्रकाशन और 2 अक्...