संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की पश्चिमी सीमा पर हाईवे के किनारे ग्राम पंचायत सेमरा है। इसी से सटी मगहर नगर पंचायत है। जहां विकास कार्यों से नगर को चमकाया जा रहा है। यहां पर आने वाले लोगों को नगर पंचायत से सटे सेमरा की बदहाल तस्वीर दिखाई पड़ती है। सेमरा गांव विकास से कोसों दूर है। यहां बुनियादी सुविधाओं का पूरी तरह से टोटा है। यहां के लोगों को गांव से भी बदतर सुविधा मिल रही है। सड़क, पानी व जल निकासी यहां की समस्या जटिल बन गई है। जो दूर होने का नाम नहीं ले रही है। गांव में वाटर सप्लाई के लिए बना ओवर हेड टैंक महज दिखावा साबित हो रहा है। गार्डन पाईप के सहारे वैकल्पिक व्यवस्था कर जगह-जगह टोटी लगाकर ग्रामीणों को पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सेमरा गांव के वाशिन्दे हाइवे से जुड़े होन...