महाराजगंज, जून 20 -- मिठौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी एक युवक राजस्थान के जोधपुर शहर में सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। वहां के लोग इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में ले गये , जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव गुरूवार को उसके गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। सिन्दुरिया थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत सेमरा निवासी 42 वर्षीय अजीत पुत्र राम औतार राजस्थान प्रदेश के जोधपुर शहर में रहकर पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम को वह जोधपुर शहर की एक कंपनी में काम के लिए जा रहा था। इस दौरान वह अचानक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट गया और रो-रो कर उ...