मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- तेतरिया,निसं। प्रखंड के सेमराहा पंचायत के वार्ड नंबर दो सेमराहा में डायरिया से एक दर्जन लोग आक्रांत हैं। यहां एक सप्ताह पहले राम भरोस राम की मौत हो गई थी।अभी परिवार सदमा ही था की उसकी पत्नी निर्मला देवी की भी मौत हो गयी। अभी डायरिया से आक्रांत गूडू राम (56),उसकी पुत्री कीर्ति कुमारी (5),कमिंदर कुमार की पुत्री आरती कुमारी (10), पूजा कुमारी (6 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि भोला कुमार (2) का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है।राम दयाल सहनी (60),ललन राम, उसकी पत्नी,बेटी, पोता का इलाज मोतिहारी में हुआ। इस संबंध में तेतरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रबिंदर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सेमराहा दलित बस्ती में लगातार मेडिकल कैप लगाकर गांव में दवा का वितरण किया जा रहा है। चौपाल लगा...