भदोही, नवम्बर 6 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बाबा सेमराधनाथ धाम में बुधवार की रात देव दीपावली के पावन पर्व पर भव्य दीपदान एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायकों ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गंगा तट पर टीमटीम करती दीपों का दृश्य देख लोग आनंदित होते रहे। सेमराधनाथ धाम के प्रधान पुजारी सचिन जी महराज के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समय की गति संग मंदिर और गंगा तट पर भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। देर रात्रि तक बही भक्ति बयार में आस्थावान झूमते नजर आए। गंगा तेरा निर्मल पानी...., मानों तो मैं गंगा मां हूं.... भजन सुन आस्थावान कृतार्थ होते रहे। शाम छह बजे से शुरू हुआ दीपदान रात नौ बजे तक चलता रहा। पूरा मंदिर और तालाब तट दीपों से रोशन हुआ तो दृश्य देखते ही बन रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...