बगहा, मई 3 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि । स्थानीय थाना के सेमरवारी गांव में घटी अगलगी की घटना में चार घर जलकर खाक हो गए। इसमें लाखों की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गयी।गुरुवार के अपराह्न सेमरबारी निवासी परम यादव के घर में खाना बनाने के बाद रखी हुई राख से उड़ी चिंगारी से आग लग गई। कड़ी धूप और पछुआ हवा के प्रकोप से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते परम यादव के दो घर, छोटू महतो और सुखलाल यादव के घर में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरकटियागंज से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी नरकटियागंज से पहुंची फायर बिग्रेड समेत ग्रामीण, पुलिस और बसंतपुर एसएसबी के जवानों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।अंचलाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जांच कर मुआवजा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...