बस्ती, जुलाई 17 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित पशु चिकित्सालय साऊंघाट करही के बगल सेब लदी एक ट्रक ने सामने खड़ी पिकअप और बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना तेज था कि ट्रक, बाइक व पिकअप के परखच्चे उड़ गये। पिकअप ने बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे के गड्ढे के पास जाकर रूक गई। एक युवक का दोनों पैर पिकअप के केबिन में जाकर फंस गया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के प्रभारी शंभूनाथ, रणविजय सिंह व अमरेन्द्र यादव तथा एक्शन प्रभारी फयानाथ भाष्कर, रामभगत यादव, कृष्ण मोहन व मनोज यादव ने तत्काल क्रेन के मदद से घायल को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। हर्रैया तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात रहे अतुल का तबादला संतकबीरनगर जिले में हो गया हैं। लेखपाल अतुल अपने परिचित के पिकअप में घरेलू सामान लोड कराकर खलीलाबाद लेकर जा रह...