कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर, संवाददाता। अरे क्या करोगे मुकदमा लिखवाकर लो सेब खाओ, फिर दूसरे दिन अंगूर खाओ इसके बाद अन्य फल खिलाकर सनिगवां चौकी इंचार्ज ने पहले भाजपा नेता की खातिरदारी की। फिर बातों-बातों में चेन लूट की आज-कल में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहते हुए साढ़े तीन महीने टहला दिया। मुकदमा भी तब दर्ज हुआ, जब विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने थानेदार की क्लास ली। फिर आलाधिकारी को मामले से अवगत कराया।कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली विद्या श्रीवास 18 जून को पति और बेटी के साथ स्कूटी से मायके नौबस्ता से मछरिया गई थी। रात में लौटते समय कांशीराम कॉलोनी के पास बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर विद्या की चेन लूट ली थी। मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने साढ़े तीन महीने लगा दिए। विद्या के दामाद के छोटे भाई गौरव श्रीवास जो कि भाजपा युवा मोर्चा में जिला ...