नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अडानी ग्रुप के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी गदर काट रहे हैं। सेबी ने हिंडनबर्ग मामले में गौतम अडानी को क्लीन चिट दी है। बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को अडानी समूह और उसके चेयरमैन गौतम अडानी को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से बरी कर दिया। अमेरिकी कंपनी का आरोप था, लेनदेन छिपाने के लिए तीन इकाइयों के जरिए धन की हेराफेरी की गई थी।अडानी ग्रुप के सभी शेयर उछले सेबी के फैसले का असर आज अडानी ग्रुप के शेयरों पर दिख रहा है। मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही अडानी टोटल गैस में 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। अडानी पोर्ट्स में 2.35 और अडानी एंटरप्राइजेज में 4.35 पर्सेंट की उछाल है। अडानी पावर में करीब पौने आठ फीसद की तेजी है। अडानी ग्रीन भी 4.36 पर्सेंट ऊपर है। एवीएल एग्री भी सवा दो फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। एसीसी और अंबुजा सीमे...