नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मार्केट में तीन और कंपनियां आने वाली हैं। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की मूल कंपनी ऐसवेक्टर, सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और स्टील इन्फ्रा सॉल्यूशंस कंपनी को आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दे दी है। ऐसवेक्टर ने जुलाई में सेबी के गोपनीय मार्ग के तहत अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था।यूनिकॉमर्स की हिस्सेदारी स्नैपडील के अलावा, कंपनी ई-कॉमर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स में भी 28% से अधिक की हिस्सेदारी रखती है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में यूनिकॉमर्स का राजस्व 30% बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया। स्नैपडील का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 24 में 2% बढ़कर 380 करोड़ रु...