नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Kalahridhaan Trendz Ltd share: पिछले साल एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज (Kalahridhaan Trendz) को सेबी ने अगले आदेश तक सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी के निदेशकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है। इस एक्शन के बाद मंगलवार के कारोबार में कालाहरिधान ट्रेंडज के शेयर क्रैश हो गए। इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा और भाव 19 रुपये पर आ गया। बता दें कि टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग की यह कंपनी 23 फरवरी, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।सेबी ने क्यों की कार्रवाई सेबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया निष्कर्षों से पता चला है कि कंपनी अपने बकाया भुगतान में चूक के संबंध में जानकारी नहीं दी। इसके अलावा झूठी और भ्रामक कॉर्पोरेट घोषणाएं की गई। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अ...