नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने लोगों को एचबीएन डेयरीज एंड अलाइड लि. से संबंधित किसी भी संपत्ति को खरीदने और उसके साथ लेनदेन करने को लेकर आगाह किया है। सेबी के अनुसार, उसे पता चला है कि कुछ व्यक्ति या इकाइयां झूठी अफवाहें फैलाकर, सेबी अधिकारी होने का दिखावा करके और एचबीएन संपत्तियों पर अतिक्रमण कर नीलामी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही हैं। उसके बाद यह चेतावनी जारी की गई है। नियामक ने कहा कि इस तरह की चीजें न केवल संभावित खरीदारों को गुमराह कर रही हैं बल्कि सेबी की ई-नीलामी प्रक्रिया में भी बाधा डाल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...