नई दिल्ली, मई 6 -- बाजार रेगुलटरी सेबी ने सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज (Synoptics Technologies Limited) और उसके प्रमोटरों को बाजार से बैन कर दिया है। साथ ही फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड (एफओसीएल) को कोई भी नया कार्यभार लेने से रोक दिया है। दरअसल, सेबी को कुछ सबूत मिले हैं कि कंपनी और मर्चेंट बैंकर ने आईपीओ के जरिए जुटाई गई फंड की हेराफेरी की है। बता दें कि आज मंगलवार को सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर करीबन 4% तक गिरकर 88 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का आईपीओ जून 2023 में Rs.237 के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था।क्या है डिटेल 6 मई को जारी अंतरिम आदेश में, सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने कहा, "जांच के दौरान सामने आए तथ्यों से पता चलता है कि कंपनी और FOCL के लीड मैनेजर ने IPO में जुटाई गई फंड को हड़पने की एक सुनियोजित योजना बनाई थी। एस्क्...