नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-सीवास्त शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड (SSSL) के प्रमोटरों ने निवेशकों के फंड के दुरुपयोग के आरोपों पर एक अजीबोगरीब स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी के प्रमोटर मनीष शाह ने यह तर्क दिया कि राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम उनके बेटे के अपहरण के बाद फिरौती में चली गई। लेकिन सेबी ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि यह पूरा मामला निवेशकों को गुमराह करने और फंड डाइवर्जन का है। सेबी ने SSSL और उसके प्रमोटरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 से 5 साल तक शेयर बाजार से दूर रहने का निर्देश दिया। साथ ही 1.97 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और मनीष शाह को 47.89 करोड़ रुपये की गैरकानूनी कमाई, 12% सालाना ब्याज के साथ, 45 दिनों में इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड में जमा करने का आदेश दिया।क्या कहा सेबी ने? बाजार नियामक...