नई दिल्ली, मई 19 -- Adani Group News: अडानी समूह की कंपनी से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बाजार रेगुलेटरी सेबी ने अडानी समूह में निवेश करने वाले मॉरीशस के दो फंडों को धमकी दी है कि दो साल से लगातार अनुरोध के बावजूद शेयरधारिता डिटेल साझा न करने पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है और लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दी गई है। बता दें कि अडानी समूह और उसके 13 ऑफशोर निवेशक सेबी की जांच का सामना कर रहे हैं। दरअसल, साल 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर शेयरों में हेरफेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके कारण शेयरों की बिक्री में गिरावट आई थी। समूह ने बार-बार गलत काम करने से इनकार किया है और फिर उसके शेयरों में तब से सुधार हुआ है।क्या है डिटेल भारतीय नियमों के अनुसार, लिस्टेड कंपनियों के कम से...