नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), Angel One, CDSL और 360 ONE WAM जैसी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को 8% तक की गिरावट देखी गई। यह गिरावट CNBC-TV18 की एक खबर के बाद हुई, जिसमें बताया गया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ऑप्शन ट्रेडिंग में लीवरेज को कैश पोजीशन से जोड़ने पर विचार कर सकता है।SEBI की नई योजना क्या है? सूत्रों के मुताबिक, SEBI ऑप्शन पोजीशन को कैश पोजीशन से एक फॉर्मूले के जरिए लिंक कर सकता है। इसके अलावा, ऑप्शन ट्रेडिंग में रिटेल निवेशकों की भागीदारी को कम करने के लिए अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं। SEBI स्टॉक लेंडिंग और बॉरोइंग मैकेनिज्म (SLBM) के जरिए कैश मार्केट में शॉर्ट सेलिंग को बढ़ावा देने पर भी विचार कर रहा है।इसका बाजार पर क्या असर होगा? अगर यह नियम लागू होता है, तो कैश मार्केट में लि...