नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अपूर्वा अजित निवेशकों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा ली जाने वाली ब्रोकरेज और ट्रांजैक्शन फीस की सीमा तय करने का प्रस्ताव दिया है। इस कदम का उद्देश्य निवेशकों पर अतिरिक्त बोझ कम करना और पारदर्शिता बढ़ाना है, लेकिन म्यूचुअल फंड कंपनियां इस प्रस्ताव से नाराज हैं, क्योंकि इससे उनकी प्राफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है। सेबी ने इन प्रस्तावों पर परामर्श आमंत्रित किए हैं। इन प्रस्तावों को लेकर म्यूचुअल फंड उद्योग में हलचल मच गई है।क्या है नया नियम सेबी ने कहा है कि म्यूचुअल फंड कंपनियां टोटल एक्सपेंस रेशियो के अलावा निवेशकों से अतिरिक्त ब्रोकरेज या ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं वसूल सकेंगी। टोटल एक्सपेंस रेशियो वह कुल वार्षिक शुल्क है, जो फंड हाउस निवेशकों से फंड प्रबंधन, अनुसंधान, और संचालन खर...