नई दिल्ली, अगस्त 21 -- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एंजल वन के शेयरों में गुरुवार, 21 अगस्त को तेज गिरावट देखने को मिली। BSE के शेयर लगभग 6% से अ और एंजल वन के शेयर भी 6% से भी अधिक टूट गए। यह गिरावट भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे के एक बयान के बाद आई। सेबी चीफ के बयान के बाद शेयर मार्केट में खलबली मच गई। ब्रोकरेज शेयरों पर SEBI की नजर से निवेशकों में डर फैल गया।BSE और Angel One के शेयरों में भारी गिरावट आज पौने 12 बजे तक एनएसई पर बीएसई का शेयर 2521 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। सेबी चीफ के बयान के बाद यह लुढ़कते-लुढ़कते 2335.20 रुपये तक आ गया। ऐसा ही हाल एंजेल वन के साथ भी हुआ। एंजल वन का शेयर भी पौने 12 बजे के बाद गिरना शुरू हुआ और 2538.40 रुपये तक लुढ़क गया। जबकि, दिन में यह 2735 रुपये तक पहुंच...