नई दिल्ली, जुलाई 14 -- ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ग्रुप अब भारतीय शेयर बाजार में फिर से कारोबार कर सकती है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के एक अहम निर्देश का पालन करते हुए कंपनी ने Rs.4,843.5 करोड़ एक एस्क्रो खाते में जमा कर दिए हैं। यह रकम सेबी के 3 जुलाई, 2025 के अंतरिम आदेश में बताई गई थी। इसके साथ ही वह विवादास्पद मामला सुलझ गया जिसने दुनिया भर के वित्तीय हलकों का ध्यान खींचा था।पैसा जमा, कारोबार होगा शुरू मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक सेबी के जानकार सूत्रों ने बताया कि जेन स्ट्रीट ने शुक्रवार को यह राशि जमा कर दी। एक सूत्र के मुताबिक, "एस्क्रो खाते में पैसा डालने और आदेश की शर्तें पूरी करने के बाद अब जेन स्ट्रीट एक्सचेंजों पर फिर से ट्रेडिंग शुरू कर सकती है।" सेबी के अंतरिम आदेश के क्लॉज 62.1 के तहत कंपनी को आरोपित अ...