नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Gensol Engineering News Updates: अहमदाबाद स्थित सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर-निदेशक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम सेबी के अंतरिम आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें उन पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें शेयर मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कंपनी ने बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "सेबी के आदेश के अनुसार, अनमोल और पुनीत जग्गी अब जेनसोल में डायरेक्टर या की मैनेजेरियल पदों पर नहीं रहेंगे। वे तुरंत प्रभाव से कंपनी के मैनेजमेंट से हट गए हैं।"ब्लूस्मार्ट पर भी मुसीबत, कैब बुकिंग में दिक्कत ईटी के मुताबिक अनमोल जग्गी के लिए दोहरी मुसीबत आ गई है। उनके को-फाउंडेड राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट ने भी अपने ऑपरेशन्स रोकने शुरू कर दिए हैं। ब...