नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- भारतीय पूंजी बाजार नियामक सेबी ने लोकप्रिय फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर अवधूत साठे और उनकी कंपनी, अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (एएसटीएपीएल) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सेबी ने साठे और उनकी फर्म को शेयर बाजार तक पहुंच से प्रतिबंधित कर दिया है।गैरकानूनी तरीके से कमाए 601 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश नियामक ने उन्हें संयुक्त रूप से 601.37 करोड़ रुपये वापस चुकाने का भी आदेश दिया है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। यह राशि उन्होंने 3.37 लाख से अधिक निवेशकों से इकट्ठा की थी। सेबी ने पाया कि साठे और उनकी अकादमी बिना पंजीकरण के निवेश सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे।शेयर बाजार प्रशिक्षण के बहाने दी जाती थी सलाह वे अपने शेयर बाजार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए भारी संख्या में लोगों को शेयर सुझाव और बाजार विश्लेषण दे रहे थे, भले ही कानूनी...