देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून। पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी व उद्यमी संगठन ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कीवी और सेब के किसानों को सरकार ने सहायता राशि नहीं दी है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के अध्यक्ष बीरवान सिंह रावत ने बताया कि जिन कृषकों ने वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में मिशन एप्पल योजना के अंतर्गत सेब के बगीचे, मिशन कीवी योजना के अंतर्गत कीवी के बगीचे लगाए, उन्हें आज तक सरकार द्वारा वादा की गई राज्य सहायता की 80% धनराशि प्रदान नहीं की गई है। योजना की स्वीकृति के समय सरकार ने किसानों से 20% कृषक अंश जमा करवाया था, लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी शेष 80% राज्य अंश न तो किसानों को दिया गया और न ही सेवा प्रदाताओं को उनके बकाए का भुगतान किया गया। इस कारण किसान व सेवा प्...