नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- ऐपल ने गूगल के ऐप और वेब ब्राउजर क्रोम को यूज करने वाले यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। कंपनी के अनुसार गूगल के ऐप और क्रोम को यूज करने वाले iPhone और Mac यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। ऐपल का दावा है कि गूगल के ये टूल यूजर्स को ट्रैक कर सकते हैं और इसे बंद भी नहीं किया जा सकता। ऐपल की मानें, तो गूगल क्रोम यूजर्स को फिंगरप्रिंटिंग से प्रोटेक्ट नहीं करता। सुरक्षित रहने के लिए ऐपल उन यूजर्स को Safari ब्राउजर यूज करने का सुझाव दे रहा है, जो अपनी डिजिटल पहचान को छिपा कर रखना चाहते हैं।फिंगरप्रिंटिंग से बनती है यूजर की यूनीक प्रोफाइल कंपनी के लेटेस्ट मेसेज में फिंगरप्रिंटिंग पर खास जोर दिया गया है। ऐपल का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी यूजर के डिवाइस से अनरिलेटेड डीटेल्स को एकसाथ जोड़कर एक यूनीक प्रोफाइल बनाती ह...