नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हुंडई टुक्सन (Tucson) ने अपने 2025 फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लेटिन NCAP (New Car Assessment Programme) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 3 साल पहले ही इस SUV को इसी टेस्ट में 0-स्टार रेटिंग मिली थी। इसके बाद हुंडई (Hyundai) ने वॉलंटियरी रीएसेसमेंट के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद इसके नए मॉडल ने पूरी तरह सेफ्टी टेस्टिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। यह भी पढ़ें- हुंडई शोरूम जाकर उठा लो क्रेटा, कंपनी दीवाली पर दे रही इतना फायदाकितना सेफ्टी स्कोर? बड़ों की सुरक्षा के लिए ए़़डल्ट एक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Adult Occupant Protection) में इस एसयूवी ने 83.98% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Child Occupant Protection) में इ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.