नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) भारतीय बाजार की सबसे पॉपुलर एंट्री-लेवल हैचबैक कारों में से एक है। बेहतर माइलेज, कम कीमत और भरोसेमंद ब्रांड की वजह से यह कार खासतौर पर मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद रही है। लेकिन, अब ग्लोबल NCAP ने इस कार की सेफ्टी को लेकर अहम खुलासा किया है। ग्लोबल NCAP ने मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के 2-एयरबैग (2AB) और 6-एयरबैग (6AB) दोनों वैरिएंट्स का क्रैश टेस्ट किया है। यह टेस्ट नए और सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत किया गया, जिसमें एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी को परखा गया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारएडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग 6-एयरबैग वाली मारु...