नई दिल्ली, मार्च 6 -- अगर आप टाटा हैरियर (Tata Harrier) या सफारी (Safari) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। जी हां, क्योंकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने इन फ्लैगशिप SUVs पर 75,000 रुपये तक की शानदार छूट की घोषणा की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर Rs.80000 किया, अब इतने में मिल जाएगी कारMY24 हैरियर और सफारी पर बंपर डिस्काउंट अगर आप MY24 (Model Year 2024) यूनिट खरीदते हैं, तो आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा। जी हां, क्योंकि आपको इस पर 50,000 रुपये का कंज्यूमर बेनिफिट मिलेगा। वहीं, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस मिलेगा। MY25 हैरियर और सफारी पर थोड़ा कम डिस्काउंट MY25 हैरियर और सफारी पर थोड़ा कम डिस्काउंट मिल रहा है। नए MY25 (Model Year 2025...