नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अगर आप टाटा हैरियर (Tata Harrier) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 से अपने मिड-साइज SUV टाटा हैरियर (Tata Harrier) की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग लागू की गई है, जो 1,000 रुपये से लेकर 36,000 रुपये तक है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बगैर ड्राइवर स्टेज तक आई टाटा हैरियर EV, फोटो में जानिए सिएरा और अविन्या की खूबीकौन से वैरिएंट हुए महंगे? टाटा हैरियर के स्मार्ट (Smart MT) वैरिएंट की कीमत में 1,000 की मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं, प्योर प्लस (Pure Plus) (S) डार्क एडिशन AT वैरिएंट की कीमत में 21,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बाकी सभी वैरिएंट की कीमतें 36,000 तक बढ़ाई गई हैं।अब कितनी महंगी हो गई टा...