नई दिल्ली, मार्च 27 -- कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी टिगुआन (Tiguan) को भारतीय बाजार से हटा दिया है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि कंपनी जल्द ही इसका ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी वर्जन टिगुआन R-लाइन (Tiguan R-Line) को लॉन्च करने जा रही है। यह नई एसयूवी 14 अप्रैल 2025 को भारत में एंट्री लेगी और इसे पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ पेश किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्कोडा की इस नई कार ने मचाया धमाल, जनवरी 2025 में बिक गईं हजार से ज्यादा यूनिटफॉक्सवैगन टिगुआन को क्यों किया बंद? फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने टिगुआन (Tiguan) को पहली बार दिसंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत उस समय 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। यह कार भारत में फॉक्सवैगन (Volkswa...