बोकारो, अप्रैल 30 -- फुसरो, प्रतिनिधि। सीसीएल जनता मजदूर संघ सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स जेनरल मैनेजर पिपरवार रवीन्द्रनाथ सिंह व जेनरल मैनेजर बड़का सयाल विकाश कुमार ने मंगलवार को ढोरी एरिया की एसडीओसीएम (कल्याणी), एएडीओसीएम (अमलो) व ढोरी खास के माइंस का निरीक्षण किया। उनके साथ ढोरी के एरिया के अधिकारी और ढोरी एरिया के अध्यक्ष धीरज पांडे व सचिव विकाश सिंह मौजूद थे। सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स के पदाधिकारी ने कहा कि माइंस में काम को लेकर पूरी अनियमितता बरती जा रही है। किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने की आशंका को कोई टाल नहीं सकता। कहा कि यहां की माइंस सीसीएल के रूल्स और रेगुलेशन से अलग होकर चलाई जा रही है। सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। यहां तक कि अगर यहां कोई घटना घटती है तो उसे खबर करने के लिए भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। किसी भी तरह की घटना होने पर मैनेजमें...