जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- सीआईआई झारखंड ने 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को सेफ्टी टॉक का आयोजन किया। इसमें 300 से अधिक प्रतिनिधियों और 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिससे कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने पर सार्थक चर्चाओं के लिए मंच तैयार हुआ। प्रतिभागियों ने सुरक्षा में सुधार के लिए व्यावहारिक रणनीतियों पर चर्चा की और जोखिम को कम करते हुए जीवन की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। सम्मेलन में वक्ताओं ने उन्नत सुरक्षा रणनीतियों और सभी उद्योगों में एक सुरक्षित भविष्य के लिए मिल कर काम करने पर गहन विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर प्रक्रिया का मूलभूत हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने जोखिम-मुक्त कार्य प्रवाह तैयार करने, नियमित सुरक्षा ऑडिट करने और उपकरणों व सुरक्षा उपायों का उचित रख-रखाव सु...