बिजनौर, अप्रैल 17 -- मंडावली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रफीपुर मोहन के मौहल्ला फरजपुर मे एक चार वर्षीय मासूम की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंडावली के ग्राम रफीपुर मोहन मोहन के मौहल्ला फरजपुर मे जयपाल प्रजापति का चार वर्षीय बालक परम अचानक सुबह 8:00 बजे से गायब था। परिजनों को उसकी चिंता होने लगी और उन्होंने आसपास के सभी घरों में परम के बारे में जानकारी ली लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गाँव के लोग भी अनहोनी के आशंका से तलाश में जुट गए। सभी जगह ढूंढ़ने के बाद भी बच्चा नहीं मिल पाया। बच्चे के अचानक गायब होने से चारो ओर अफरा तफरी मच गई। दोपहर के बाद पास ही मे एक निर्माणाधीन मकान मे बने सेफ्टी टैंक में अचानक नजर पड़ने पर बच्चा गड्ढे पड़ा हुआ दिखाई दे गया। आनन फानन परिजनो ने बच्चे को बाहर निकाला औ...