समस्तीपुर, जुलाई 11 -- हसनपुर । सलहा बुजुर्ग गांव में सेफ्टी टैंक में दम घुटने से इलाज कराने जा रहे तीन लोगों की मौत के मामले में अंचल प्रशासन ने अभिलेख जिला भेज दिया है। इस संबंध में बिथान सीओ रूवी कुमारी ने बताया कि रिपोर्ट भेजी गई है। दिशा निर्देश मिलते ही पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी। प्रावधान के मुताबिक चार लाख रूपए का प्रति परिवार दिया जायेगा। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम सलहा बुजुर्ग गांव में एक ही परिवार के तीन लोग सेफ्टी टैंक में प्रवेश कर रिसाव की मरम्मती करने गये थे। पहले एक व्यक्ति टंकी में गये। कुछ देर उनकी आवाज नहीं आई तो दूसरा व्यक्ति प्रवेश किया। फिर उनकी आवाज नहीं आई तो तीसरे व्यक्ति भी टंकी में प्रवेश कर गये। कुछ देर बाद हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने टंकी का दिवाल तोड़ कर बेहोशी की हालत में तीनों को निकाला। इला...