नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- फॉक्सवैगन (Volkswagen) के लिए अक्टूबर 2025 का महीना काफी शानदार रहा। पिछले महीने में कंपनी की बिक्री 4,048 यूनिट्स तक पहुंच गई। हालांकि, यह पिछले साल की तुलना में 9% कम थी, लेकिन, सितंबर 2025 की तुलना में 46% का मजबूत उछाल देखने को मिला। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने करीब 40000 ग्रैंड विटारा के लिए जारी किया रिकॉलकौन-सी फॉक्सवैगन कार कितनी बिकी? 1- फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की। इसकी सेल 2,453 यूनिट्स रही। ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने 49% की (MoM) उछाल देखी। ये सेडान सेगमेंट में सबसे भरोसेमंद परफॉर्मर रही। 2- फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswage...