नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बीते दिनों उस वक्त सुर्खियों में गई थी, जब इसे ANCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। दरअसल, ये सेफ्टी रेटिंग सुजुकी फ्रोंक्स को मिली थी, जो देश के बाहर ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि इसे भारत में तैयार करके देश के बाहर एक्सपोर्ट किया जा रहा है। जबकि भारतीय बाजार में इसकी सेफ्टी रेटिंग शानदार है। इसी वजह से इसकी बिक्री में रफ्तार पकड़े हुए हैं। वहीं, कई NCAP में इसे 5-स्टार और 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वैसे, सुजुकी फ्रोंक्स अकेली ऐसी कार नहीं जिसे ANCAP में 1-स्टार रेटिंग मिली। चलिए दूसर मॉडल के बारे में भी जानते हैं। 1. सुजुकी फ्रोंक्स का ANCAP में इसी साल यानी 2025 में क्रैश टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में इसे सिर्फ 1 स्टार सेफ...