मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और सफाई कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।समारोह में पालिका अध्यक्ष इरफ़ान सैफी ने सफाई कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सेफ्टी किट, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में सफाई कर्मियों की मेहनत व समर्पण की अहम भूमिका है। स्वच्छता कर्मियों की निरंतर मेहनत के कारण ही नगर की गलियां और सड़कें स्वच्छ रहती हैं। "सफाई कर्मी नगर के अनदेखे नायक हैं, जो दिन-रात अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनके सहयोग से शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में आगे बढ़ना ...