बरेली, जुलाई 16 -- सेफ्टी ऑडिट में पीलीभीत के दो पुल फेल, ट्रैफिक रोका गया गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद पीडब्ल्यूडी बरेली मंडल के सभी 321 पुलों का सेफ्टी ऑडिट करा रहा है। पीलीभीत के दो पुराने पुल से़फ्टी ऑडिट में फेल हो गए हैं। अफसरिया और खन्नौत नदी पर दोनों पुराने पुलों पर ट्रैफिक का संचालन बंद करा दिया है। दोनों पुलों पर दीवार लगाकर ट्रैफिक रोका गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने बोर्ड भी लगा दिए हैं। पीडब्ल्यूडी दोनों पुलों के स्थान पर नए पुल बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजेगा। बरेली मंडल के चारों जिलों के 321 पुलों को सेफ्टी ऑडिट समाप्त होने के करीब है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर और एसई से लेकर तमाम इंजीनियर सेफ्टी ऑडिट में जुटे हैं। बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में अभी कोई पुल खतरनाक नहीं बताया गया ...