बोकारो, नवम्बर 12 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एकेकेओसीपी यानी खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण मंगलवार को रांची मुख्यालय द्वारा गठित सेफ्टी ऑडिट टीम ने किया। टीम में मैनेजर सुमेधानंदन, एरिया सुरक्षा अधिकारी आरके बरनवाल, संतोष कुमार, सुदामा चरण मांझी, सेफ्टी आफिसर संजय कुमार, एसबीपी सिंह, राकेश रंजन, शैलेंद्र कुमार, सर्वे अधिकारी मो जमील, मेघनाथ विश्वकर्मा आदि शामिल थे। टीम के अधिकारियों ने माइंस पहुंचकर चल रहे उत्पादक कार्यों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। कामगारों को कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन करने तथा हमेशा एसओपी का पालन करने आदि की नसीहत दिया। टीम के अधिकारियों ने मशीनों की स्थिति, हॉल रोड की स्थिति एवं डंपिंग स्थल में सुरक्षा स्थिति का अवलोकन किया। मैनेजर...