कोडरमा, नवम्बर 11 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास खेल मैदान में चल रहे नॉक आउट चंदवारा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू के तहत पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को सिद्धार्थ इलेवन बनाम हिसुआ इलेवन के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए सिद्धार्थ इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हिसुआ की टीम 6 विकेट खोकर 86 रन हीं बना सकी। अंपायर के रूप में रंजीत कुमार व पिंटू राणा ने भूमिका निभाया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष अब्दुल हसन, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राणा व सचिव विकास कुमार सोनी आदि सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...