नई दिल्ली, मार्च 19 -- Metal Stocks: स्टील कंपनियों के शेयर, जैसे JSW स्टील, टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) आज 19 मार्च को बढ़त के साथ खुले हैं। यह तेजी तब देखने को मिली है जब डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% का अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। SAIL के शेयर 4% की बढ़त के साथ चल रहे हैं, जबकि टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयर भी ऊपर हैं।सेफगार्ड ड्यूटी क्या है? सेफगार्ड ड्यूटी एक अस्थायी टैरिफ बैरियर है, जो घरेलू उद्योग को आयात में अचानक आई बढ़ोतरी से बचाने के लिए लगाया जाता है। DGTR ने फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह ड्यूटी अंतिम जांच पूरी होने तक लागू रहेगी। स्टील इंडस्ट्री लंबे समय से 25% सेफगार्ड ड...