गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पास रामगढ़झील के किनारे 50 केएल (50 हजार लीटर) प्रतिदिन की क्षमता के 'सेप्टेज मैनेजमेंट सॉल्यूशन (को-ट्रीटमेंट) प्लांट का संचालन पिछले 07 जुलाई से ठप है। प्लांट के खराब होने से हर दिन औसतन 15 से 20 हजार फीकल स्लज निजी ऑपरेटर यहां-वहां नालों में चोरी छुपे डाल रहे हैं। उधर, जलकल के अवर अभियंता धीरज वर्मा का दावा है कि मंगलवार से प्लांट का संचालन शुरू हो जाएगा। सेप्टिक टैंकों का फीकल स्लज (मल) को ट्रीट करने की सुविधा के लिए 01 करोड़ 67 लाख 49 हजार रुपये से यह प्लांट लगाया गया है। सीएनडीएस नगरीय ने कार्यदायी संस्था एसएस इंजीनियरिंग के जरिए प्लांट का निर्माण कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सितंबर 2023 में लोकार्पिंत यह प्लांट दिसंबर 2024 ट्रायल रन फेज...